जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026 : 18 नई उद्योग नीतियों के साथ निवेशकों की पहली पसंद बना एमपी

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश का दिया आमंत्रण

Bhopal : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का सबसे युवा और तेजी से आगे बढ़ता राज्य है, जो अब देश के शीर्ष तीन निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर, चीता, फॉरेस्ट, मिनरल और बिजली सरप्लस स्टेट होने के साथ-साथ अब सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट बनकर उभरा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को पिंक सिटी जयपुर में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026 में मध्यप्रदेश सेशन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने निवेशकों से कहा कि देश के दिल में स्थित मध्यप्रदेश व्यापार, उद्योग, स्टार्ट-अप और निर्यात के लिए एक अनुपम केंद्र बन रहा है। प्रदेश में 18 नई उद्योग-अनुकूल नीतियां, विस्तृत लैंड बैंक, भरपूर जल-बिजली, स्किल्ड मैनपावर, बेहतर लॉजिस्टिक्स और पारदर्शी प्रशासन निवेश के लिए आदर्श वातावरण तैयार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल, अस्पताल, एआई, ड्रोन, सेमीकंडक्टर, आईटी, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स में निवेश पर आकर्षक अनुदान दिए जा रहे हैं। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की पहल से स्वास्थ्य और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और मध्यप्रदेश इस विकास यात्रा का मजबूत भागीदार है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से आह्वान किया

अपने आइडिया को जमीन पर उतारिए, हमारी सरकार आपके साथ है।
समिट में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति और आईटी क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें