Rajasthan : लगातार बारिश से तबाही, जनजीवन प्रभावित, कुल 26 जिलों में अलर्ट जारी

जयपुर : राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने मंगलवार को प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में अतिभारी वर्षा की संभावना जताई है।

राजधानी जयपुर में सोमवार रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर के मालवीय नगर, टोंक रोड और सी-स्कीम जैसे पॉश इलाकों में पानी भर गया है। निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इस साल अब तक जयपुर में औसत से 73 प्रतिशत अधिक वर्षा (772.74 मिमी) दर्ज की जा चुकी है। बारिश से कई जगह हादसे भी हुए। बीकानेर के दंतौर में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई और दूसरी घायल हो गई। सिरोही, सीकर और जोधपुर में भी मकान ढहने और अन्य दुर्घटनाओं में कुछ लोग घायल हुए। पाली जिले के सांड़िया गांव में गुड़िया नदी पार करते समय एक बुजुर्ग पानी में फंस गया, जिसे एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।

दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में सोमवार रात तेज बरसात से नालावास का कच्चा बांध टूट गया। करीब 50 लाख की लागत से ग्रामीणों ने यह बांध भूजल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया था। बताया जा रहा है कि झिलमिली बांध से ओवरफ्लो होकर पानी रानोली बांध तक पहुंचा और उसके टूटने के बाद नालावास बांध भी बह गया। फिलहाल पानी समेल गांव के पक्के एनीकट से होते हुए मोरेल नदी में जा रहा है।

भरतपुर में रातभर से हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं सोमवार को भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़ और टोंक सहित कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा जिले के बागोर में 98 मिमी, कोटड़ी में 70 मिमी, मांडल में 51 मिमी और पारोली में 60 मिमी वर्षा हुई। चूरू जिले के राजगढ़ में 36 मिमी और जयपुर के सांभर में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई। शाहपुरा में 29 मिमी, धौलपुर के राजाखेड़ा में 35 मिमी, नागौर के परबतसर में 44 मिमी, छोटी खाटू में 33 मिमी और नावां में 60 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अलवर जिले के थानागाजी में 37 मिमी और अलवर शहर में 33 मिमी वर्षा हुई। झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी में 24 मिमी, हनुमानगढ़ के नोहर में 52 मिमी और फेफाना में 34 मिमी पानी बरसा। भरतपुर जिले के उच्चैन में 29 मिमी, रूदावल में 32 मिमी और कुम्हेर में 31 मिमी वर्षा हुई। जनूथर में 57 मिमी, अजमेर जिले के अराई में 42 मिमी, किशनगढ़ में 25 मिमी, रूपनगढ़ में 45 मिमी और अजमेर शहर में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। टोंक जिले के दूनी में 34 मिमी, टोडरायसिंह में 30 मिमी और मालपुरा में 25 मिमी वर्षा हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ गंगानगर, पिलानी, दतिया, सतना, डालटनगंज होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से गुजर रही है और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी बना हुआ है। इन कारणों से प्रदेश में तेज बरसात का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 5 से 7 सितंबर तक राजस्थान में कई जगह भारी बारिश हो सकती है।

राजस्थान के अधिकांश जिलों में लगातार हो रही बरसात के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। अजमेर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम 21.3 डिग्री रहा, वहीं भीलवाड़ा में अधिकतम 27.4 डिग्री और न्यूनतम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी पारा नीचे रहा। अलवर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री, सीकर और कोटा में 28 डिग्री, जबकि चित्तौड़गढ़ में 28.8 डिग्री दर्ज हुआ। उदयपुर और गंगानगर का अधिकतम तापमान भी 29 से 32 डिग्री के बीच रहा। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में अपेक्षाकृत अधिक गर्मी महसूस की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री, जैसलमेर में 35 डिग्री और बीकानेर व नागौर में करीब 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो शहर सबसे ठंडे रहे उनमें अजमेर, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल हैं, जहां न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहा। वहीं बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर में रात का पारा भी अपेक्षाकृत ऊंचा दर्ज हुआ और यह 25 डिग्री से ऊपर रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें