
दौसा : डूंगरपुर इंटर एक्सचेंज के पास दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। उन्नाव से मुंबई जा रहा एक कंटेनर अचानक एलईडी पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गया और पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से चालक आकाश (निवासी झांसी) जिंदा जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही विधायक रामविलास मीणा, एएसपी दिनेश अग्रवाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चालक की जान नहीं बचाई जा सकी।
एएसपी ने बताया कि हादसा कंटेनर चालक को अचानक नींद की झपकी आने से हुआ, जिसके बाद वाहन सीधे एलईडी पोल से टकरा गया और पलटते ही आग पकड़ ली। हादसे में चालक के अलावा किसी अन्य को नुकसान नहीं पहुंचा।
घटना के बाद हाईवे पर गिरे एलईडी पोल और कंटेनर को हटाकर यातायात बहाल किया गया। कुछ देर की अव्यवस्था के बाद दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर आवागमन सामान्य हो गया।















