Rajasthan : कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस पर नहीं मिली राहत


Rajasthan News: देशभर में बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान से राहत की एक छोटी खबर आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की कटौती की है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। हालांकि, आम उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1,618.50 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,623.50 रुपये था। उन्होंने कहा कि यह कटौती भले ही मामूली हो, लेकिन यह लगातार तीसरे महीने कीमतों में कमी का संकेत देती है।

पिछले महीनों में भी मिली थी राहत

हाल के महीनों में कॉमर्शियल गैस के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

  • अक्टूबर: 15 रुपये की बढ़ोतरी
  • सितंबर: 51 रुपये की कटौती
  • अगस्त: 34 रुपये की कटौती
  • जुलाई: 58 रुपये की कटौती
  • मई: 24.50 रुपये की कटौती
  • अप्रैल: 40.50 रुपये की कटौती
  • फरवरी: 6 रुपये की कटौती
  • जनवरी: 14.50 रुपये की कटौती

इन सभी कटौतियों को मिलाकर साल 2025 में अब तक कॉमर्शियल सिलेंडर 230 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका है। व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की स्थिरता और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती इसके प्रमुख कारण हैं।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए निराशा

जहां कॉमर्शियल उपयोगकर्ताओं को राहत मिली है, वहीं घरेलू ग्राहकों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 856.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर स्थिर है। उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है, जिससे उन्हें करीब 600–650 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। लेकिन बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ता अब भी महंगाई का बोझ झेल रहे हैं।

हर महीने होती है समीक्षा

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी कीमतों की समीक्षा करती हैं। कीमतें अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल मार्केट, डॉलर दर और सरकारी नीतियों पर निर्भर होती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें 70-75 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में स्थिर रहीं, तो आने वाले महीनों में एलपीजी और सस्ती हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें