राजस्थान : अजमेर रेलवे स्टेशन पर बम की खबर से अफरा-तफरी, पुलिस ने 3 घंटे तक चलाया सर्च ऑपरेशन

राजस्थान। अजमेर में बुधवार रात को एक बड़ी घटना हुई, जब पुलिस को रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी मिली। यह सूचना एक ऑटो चालक ने दी, जिसने बताया कि उसके ऑटो में तीन युवक दादर एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की बात कर रहे थे। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस, जीआरपी और RPF की टीम ने स्टेशन का व्यापक निरीक्षण शुरू किया।

पुलिस ने तुरंत ही प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी ट्रेनों, यात्रियों के सामान और पूरे स्टेशन की सावधानीपूर्वक तलाशी ली। बावजूद इसके, कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। ऑटो चालक की निशानदेही पर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ शुरू की गई। तीनों युवक नशे में थे और सिर्फ बात कर रहे थे, उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं और कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

इस पूरे सर्च ऑपरेशन में लगभग ढाई घंटे लगा, जिसके बाद अधिकारी संतुष्ट हुए कि कोई खतरा नहीं है। इसके बाद मुम्बई दादर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को भी जांच के बाद रवाना किया गया। पुलिस ने तीनों युवकों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। अजमेर में इस घटना के कारण काफी देर तक प्रशासनिक सतर्कता और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़े : बिहार चुनावों में बंपर जीत के बाद जेपी नड्डा के घर रात्रि भोज, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें