
Rajasthan : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, और इससे पहले ही सुबह 8 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। सीकर के एसके स्कूल एग्जाम सेंटर पर पहली पारी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लगी थीं। 9 बजे तक परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए।
पहली पारी में एसके गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 9 बजकर 3 मिनट पर पहुंची दो युवतियों को प्रवेश नहीं मिला, जिससे वे रोने लगीं। वहीं, एसके स्कूल परीक्षा केंद्र पर महिलाओं से गले में पहना मंगलसूत्र और पैरों में पहनी पायल उतारने को कहा गया। कई महिलाएं नाक, कान व गले में ज्वेलरी लेकर आईं, जिन्हें उतरवाया गया। इसके साथ ही, परीक्षा में चेकिंग के दौरान युवतियों के शर्ट व कुर्ते पर लगे बटन भी कटवाए गए। हाथ में पहनी ब्रेसलेट व धागे भी कैंची से काटे गए। कई महिला अभ्यर्थी फुल बाजू की शर्ट पहनकर आईं, जिनकी बाजू भी कटवाने को कहा गया।
एग्जाम सेंटर पर व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं मिली, जिससे दांतारामगढ़ से परीक्षा देने आई एक महिला को काफी परेशानी हुई। महिला को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा, लेकिन बाद में महिला कर्मचारी उसे पैदल ही सेंटर तक ले गईं।
प्रश्नपत्र लेकर जाने पर प्रतिबंध: परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने और डमी कैंडिडेट्स की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है। CCTVकैमरे, वीडियोग्राफी और उड़न दस्ते तैनात हैं। परीक्षा में प्रवेश पहले ही बंद कर दिया गया है, और अभ्यर्थियों का आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, फेस वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।