Rajasthan : अजमेर दरगाह और कलक्ट्रेट को 6 दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की मिली धमकी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में बुधवार सुबह ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह और अजमेर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। यह छह दिन में दूसरी बार धमकी मिलने का मामला है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों स्थानों को खाली कराया और मौके पर बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और सेना के जवान तैनात कर चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार धमकी ई-मेल दरगाह कमेटी और जिला कलक्टर की ऑफिशियल आईडी पर भेजा गया था। पुलिस ने सड़क मार्ग बंद कर दिए और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात किया। इससे शहर में भय का माहौल बना और ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

गौरतलब है कि इस महीने राजस्थान में यह पांचवीं धमकी है। 3 दिसंबर को जयपुर कलक्ट्रेट को, 4 दिसंबर को अजमेर कलक्ट्रेट और दरगाह को, तथा 5 दिसंबर को राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी भी जगह पर विस्फोटक नहीं पाया गया।

गृह विभाग ने बताया कि धमकी ई-मेल वीपीएन के माध्यम से भेजी गई थी, जो ऐसे देशों से लिंक हैं जिनके साथ भारत की संधि नहीं है। इस कारण धमकी भेजने वाले स्रोत तक पहुंचने में कठिनाई आ रही है और केंद्र सरकार स्तर पर इस समस्या का समाधान करने के प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें