राजस्थान : गांधी चौक में हवाई फायरिंग, बुजुर्ग पर लाठी से वार

गांधी चौक से दिल्ली दरवाजा जाने वाली बी-रोड पर गुरुवार देर‌ रात एक घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। दो पक्षों में फोन पर हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि‌ पुरानी रंजिश फूट पड़ी। एक‌ पक्ष ने हवाई फायर किए तो दूसरे पक्ष ने पत्थर फेंके। घटना की सूचना पर नागौर कोतवाल वेदपाल शिवरान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

कोतवाल‌ शिवरान ने बताया कि बुलेट का एक‌ खोल बरामद हुआ है।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक घर पर एक के बाद एक दाे फायर किए। हवाई फायर होने के कारण किसी को चोट नहीं लगी। साथ ही एक बुजुर्ग पर लाठी से वार किया, जिससे उनके चोट आई। इसके बाद बदमाश बाइक लेकर भाग गए। फायरिंग के घटनाक्रम के बाद मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया। फायरिंग की सूचना के बाद एएसपी व डिप्टी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बी-रोड निवासी हारून तेली के घर पर फायरिंग की है। लाठी से बुजुर्ग हारून पर भी वार किया है। जिससे हारून के एक अंगुली में गंभीर चोट आई। कोतवाली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए और टीम गठित कर रात से ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है, शुक्रवार सुबह तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

कोतवाल शिवरान ने बताया कि कुम्हारी दरवाजा के आरोपितों व पीड़ितों में आपसी लेनदेन व पुरानी रंजिश के‌ कारण ये वारदात हुई है। आरोपितों की तलाश जारी है। फायरिंग की घटना से पहले दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को फोन पर धमकी दी थी। जब फायरिंग की तो सामने से पत्थर फेंके गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर