राजस्थान : सीकर में बड़ा हादसा! पटरी से उतरे मालगाड़ी के 36 डिब्बे, रेल यातायात ठप

Rajasthan : सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके में न्यू रेलवे स्टेशन के पास फुलेरा से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के 36 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पूरी तरह बंद हो गया है। रेलवे ट्रैक पर यातायात ठप है, और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को भी बीकानेर से जैसलमेर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। हादसे में 37 डिब्बे डिरेल हो गए थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

ट्रेन हादसे में नहीं हुआ जानमाल का नुकसान

क्रेन और भारी मशीनों की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम रातभर जारी रहा। कुछ डिब्बों में भरे चावल को खाली किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रवि जैन ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर पर रेल यातायात बाधित

हादसे के कारण रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित है। कई ट्रेनें रोक दी गई हैं और कुछ को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है। ट्रैक से मलबा हटाने और मरम्मत में अभी कुछ घंटे लग सकते हैं। स्थानीय प्रशासन भी हालात पर नजर रखे हुए है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जोन के डीआरएम रवि जैन और दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की। रेलवे ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से ट्रैक पर न जाने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने को कहा है।

यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें