Rajasthan: जयपुर में भी ‘मेरठ’ जैसा कांड, पति को बेरहमी से मारा …फिर प्रेमी के साथ मिलकर किया सबकुछ

जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में मेरठ जैसी घटना सामने आई है जहां एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या । पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी गोपाली देवी का पिछले पांच वर्षों से दीनदयाल नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था। धन्नालाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसकी जांच करने के लिए वह 15 मार्च को दीनदयाल की कपड़े की दुकान ‘श्याम फैशन’ पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी को दीनदयाल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

इसके बाद गोपाली देवी और दीनदयाल ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची और धन्नालाल को दुकान की ऊपरी मंजिल पर बुलाया, जहां लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद पहचान छुपाने के इरादे से गोपाली देवी और दीनदयाल ने शव को प्लास्टिक के बोरे में डाल दिया। इसके बाद बाइक पर शव को लादकर नेवटा पुलिया के पास ले गए और जंगल में शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दीनदयाल और गोपाली देवी को बाइक पर शव ले जाते हुए देखा और फुटेज की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई