
झुंझुनू : जिले के गुढ़ागौडजी से चंवरा की तरफ जाने वाली रोड स्थित पावर हाउस के पास मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। चंवरा की तरफ तेज गति से जा रहे एक डंपर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर बाइक सवार के ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक का सिर बुरी तरह कुचल गया जिससे पुलिस को उसकी पहचान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना मिलने पर गुढ़ागौडजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शव को गुढ़ागौडजी सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक चोफूल्या गांव के एक दुकानदार की है। दुकानदार से संपर्क करने पर उसने बताया कि मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था और यहां पानी-पतासी का ठेला लगाकर मजदूरी करता था। वह बाइक उधार लेकर गुढ़ागौडजी गया था। गुढ़ागौडजी पुलिस ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने तुरंत टीम भेजकर डंपर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।















