
Rajasthan : कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में औद्योगिक लापरवाही का एक खतरनाक मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है। रामगंजमंडी के अमरपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में कोटा स्टोन फैक्ट्रियों से निकलने वाली पॉलिश स्लरी को खुले में डंप किया जा रहा है, जो अब एक जानलेवा दलदल का रूप ले चुका है। शनिवार (27 दिसंबर) को इसी स्लरी से बना एक खतरनाक दलदल तीन मासूम बच्चों के लिए मौत का खतरा बन गया।
जानकारी के अनुसार, तीन बच्चे अमरपुरा इंडस्ट्रीज एरिया के आस-पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे एक ऐसी जगह पहुंच गए, जो देखने में ऊपर से जमीन जैसी लग रही थी, लेकिन वास्तव में उसके नीचे गहरी स्लरी जमा थी। जैसे ही उनके कदम उस जगह पर पड़े, वे तेजी से धंसने लगे। कुछ ही पलों में उनके शरीर का आधा हिस्सा दलदल में समा गया, और वे फंसे रह गए।
बच्चों ने खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारना शुरू किया, लेकिन हर कोशिश के साथ वे और गहरे धंसते गए। घबराहट के साथ वे मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन आसपास फैक्ट्रियों और मशीनों की तेज आवाज के कारण उनकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची। काफी देर तक उनकी चीख-पुकार सुनने वाला कोई नहीं था।
पड़ोस में काम कर रहे मजदूरों और ग्रामीणों ने जब उनकी आवाज सुनी, तो तुरंत मौके पर पहुंचे। हालात की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने रस्सियों, लकड़ियों और अन्य संसाधनों का इंतजाम किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, लोगों ने धैर्य और हिम्मत दिखाते हुए तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
अन्ना भी हैरान करने वाली बात यह है कि इतने लंबे समय तक प्रशासन या किसी आपातकालीन सेवा की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंची थी। बच्चों को बाहर निकालने के बाद वे बुरी तरह घबराए हुए थे, उनका शरीर स्लरी और कीचड़ से पूरी तरह ढका हुआ था। ग्रामीणों की सूझ-बूझ और साहस के कारण ही बड़ा हादसा टल पाया। यदि थोड़ी और देर हो जाती, तो बच्चों की जान जा सकती थी।
यह भी पढ़े : भाजपा पार्षद के पति पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता को धमकाकर बोला- ‘मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता’; Video वायरल















