
लखनऊ : राजधानी के अलीगंज में रजक भादों मंगल मेला महासम्मेलन का समापन धूमधाम से हुआ। सम्मेलन में भण्डारा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,बच्चों की प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में हनुमान स्तुति को वहां पर मौजूद सभी लोगों ने सराहा।
श्री ठाकुर जी महाराज रजक कल्याण समिति के अध्यक्ष ललित कनौजिया ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस बार भी मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में श्रृद्वालुओं ने बड़े ही सात्विक भावना के साथ भाग लिया।
मेले में सुंदरकाण्ड,गायक सुल्तान गाजी द्वारा जवाबी बिरहा,नशा मुक्ति संकल्प और भण्डारे का आयोजन किया गया। रजक समाज को जागृत करने व देश भक्ति के लिए आगे खड़े रहने के लिए सभी का आवाहन किया गया। नशा को छोड़ने व इस कुरीति के खिलाफ लोगों को सहभागिता ही इसे जड़ से समाप्त करेगी।