
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के धौहनी गांव के जंगल में एक दुःखद घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और उसका पति मामूली रूप से घायल है। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर सिंगरौली आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को हल्की चोटें आई हैं। मृतका के परिजनों ने घटना को हत्या का मामला बताया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।
सरई थाना पुलिस के मुताबिक, मृतका रिया राय और घायल दिलीप जायसवाल का प्रेम संबंध 2019 से चल रहा था। रिया ने पहले दिलीप पर रेप का आरोप भी लगाया था, जिसके चलते दिलीप तीन महीने जेल में रहा। बाद में रिया ने ही उसकी जमानत कराई थी। दोनों ने 2019 में जबलपुर में कोर्ट मैरिज की और तब से साथ रह रहे थे। कुछ समय पहले, रिया अपने भाई के साथ इंदौर चली गई थी, और 4 जुलाई को दोनों फिर से अपने गांव बरका के लिए रवाना हुए थे, तभी यह घटना घटी।
रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने ही की है। उन्होंने कहा कि पहले दिलीप ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी की, फिर शराब पीकर उसे प्रताड़ित करने लगा। जब रिया ने इसका विरोध किया, तो उसे मार डाला गया।
दूसरे परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि दिलीप इंदौर में रहते हुए अपनी बहन को प्रताड़ित करता था और घरवालों से बातचीत करने से रोकता था। उनके अनुसार, दिलीप के परिजन फोन कर कहते थे कि लड़की को छोड़ दो, हम संभाल लेंगे, जिससे दोनों के बीच विवाद होता था।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिया और दिलीप 4 जुलाई को सुबह 10:30 बजे बाइक से इंदौर से निकले थे। दोपहर 3 बजे वे भोपाल पहुंचे, और फिर रात 9:30 बजे जबलपुर पहुंच गए। वहां एक होटल में रुकने के बाद, दोनों ने कहा कि वे अगले दिन सिंगरौली के लिए निकलेंगे। 6 जुलाई की दोपहर, दोनों ने कहा कि वे अभी सिंगरौली की ओर रवाना हो रहे हैं।
चिंतागंज थाना प्रभारी ने कहा कि यह मामला हत्या है या हादसा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।