महाराष्ट्र में 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे एक साथ! आज एक मंच पर दिखाई देंगे

Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally : महाराष्ट्र की राजनीति में आज (5 जुलाई) एक खास दिन है, जब मनसे के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आएंगे। दोनों नेता वरली के एनएससीआई डोम में एक विशाल विजय सभा में भाग लेंगे, जिसमें हर मराठी प्रेमी, साहित्यकार, लेखक, शिक्षक, पत्रकार और कलाकार को आमंत्रित किया गया है। इस सभा का मकसद मराठी एकजुटता का जश्न मनाना है।

इस दौरान दोनों नेताओं की यह पहली बड़ी मुलाकात है, जब से दोनों भाई 20 साल पहले अलग हो गए थे। पिछले कई वर्षों में महाराष्ट्र में राजनीति के कई बदलाव देखे गए हैं। अब जब ठाकरे बंधु एक साथ आए हैं, तो इसे नया राजनीतिक समीकरण माना जा रहा है। खास बात यह है कि इस मौके पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं लाने का अनुरोध किया गया है, ताकि मराठी गौरव और एकता का संदेश पूरे जोर-शोर से जाए।

सभा की व्यवस्था बहुत ही शानदार है। वरली के डोम में करीब 7 से 8 हजार लोग बैठ सकते हैं। वहां मंच पर केवल सहभागी दलों के नेता ही मौजूद होंगे। डोम के अंदर, बाहर और सड़क पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि हर किसी को कार्यक्रम का नजारा दिख सके। पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। डोम के बेसमेंट में 800 गाड़ियों की पार्किंग है, वहीं तटीय सड़क के पुल के नीचे दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। महालक्ष्मी रेसकोर्स में बसें और बड़ी गाड़ियों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था है।

पिछले 20 सालों में उद्धव और राज ठाकरे ने अलग-अलग समय पर काफी मुलाकातें की हैं। जैसे 2012 में जब उद्धव ठाकरे की तबीयत खराब होने पर वह अस्पताल में भर्ती थे, तो उस समय भी दोनों ने मुलाकात की थी। 2015 में जब उद्धव ठाकरे की फोटो प्रदर्शनी लगी, तो दोनों ने साथ में भाग लिया। इसके अलावा 2015, 2019, 2021 और 2024 में भी वे कई बार एक साथ दिखे हैं। इन मुलाकातों का मकसद राजनीति में अपने रिश्तों को मजबूत करना रहा है।

पिछले कुछ सालों में शिवसेना और मनसे के बीच भी मेलजोल बढ़ा था, लेकिन कोई स्पष्ट समर्थन तय नहीं हो पाया। अब जब दोनों भाई एक साथ नजर आ रहे हैं, तो यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह नई राजनीतिक शुरुआत होगी। खास तौर पर आगामी महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए, इस मुलाकात को चुनावी रणनीति भी माना जा रहा है। देखना यह है कि क्या यह एकजुटता महाराष्ट्र की राजनीति में नई दिशा दिखाएगी या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक दिखावा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…