
- चाकू और दो चोरी के मोबाइल बरामद
New Delhi : बाहरी जिले की राज पार्क थाना पुलिस ने गश्त के दौरान तत्परता और सतर्कता दिखाते हुए एक शातिर बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश 15 से अधिक आपराधिक मामलों में पहले भी शामिल रहा है, जिनमें लूट, झपटमारी, चोरी, हथियार और आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह थाना राज पार्क का बीसी (Bad Character) घोषित अपराधी है।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) सचिन शर्मा (IPS) के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार और हेड कॉन्स्टेबल संदीप 7 नवंबर की रात सुल्तानपुरी के जी-ब्लॉक इलाके में गश्त पर थे। इसी दौरान झंडेवाला पार्क के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सूरज उर्फ टेड़ा उम्र 29 वर्ष, निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। साथ ही, दो मोबाइल फोन भी मिले, जिनकी जांच में यह सामने आया कि वे थाना राज पार्क में दर्ज दो ई-एफआईआर से चोरी किए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि सूरज उर्फ टेड़ा पहले से ही 15 अन्य आपराधिक मामलों में शामिल है और थाना राज पार्क का चिह्नित बीसी है।
पुलिस ने चाकू और मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी से दो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।















