
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष आज राजभवन में निर्मित हो रहे गंगोत्री से गंगासागर प्रतिकृति में प्रस्तावित म्यूजिकल फाउंटेन तथा राजभवन परिसर में स्थित समस्त फाउंटेन के नवीनीकरण एवं नवाचार से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने गंगोत्री से गंगासागर प्रतिकृति में म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना हेतु उपयुक्त स्थलों के चयन, डिज़ाइन, तकनीकी आवश्यकताओं एवं सौंदर्यात्मक पक्षों पर विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिकृति के निर्माण कार्य के साथ-साथ फाउंटेन निर्माण का कार्य भी समन्वित रूप से कराया जाए, जिससे समय एवं धन की बचत सुनिश्चित हो सके।
राज्यपाल ने प्रस्तावित म्यूजिकल फाउंटेन में शौर्य गीत, राष्ट्रगीत एवं प्रकृति आधारित संगीतमय प्रस्तुतियों को शामिल किए जाने पर बल दिया, जिससे परियोजना को सांस्कृतिक मूल्यों, राष्ट्रभावना एवं पर्यावरणीय चेतना से जोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने राजभवन परिसर में स्थित वर्तमान समस्त फाउंटेन के आधुनिकीकरण, सौंदर्यीकरण एवं नवाचार के माध्यम से उन्हें नवीन स्वरूप प्रदान किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
राज्यपाल ने फाउंटेन को सुव्यवस्थित, आकर्षक एवं जन-आकर्षण का केंद्र बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों में गुणवत्ता, समन्वय एवं नवाचार पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ. सुधीर महादेव बोबडे सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।















