उत्तराखंड में बारिश से तबाही: चारधाम यात्रा बाधित, 87 सड़कें बंद, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे ठप

उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है और इसका सबसे बड़ा असर देखने को मिल रहा है तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों पर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, यमुनोत्री हाईवे और कई अन्य सड़कें भारी मलबे और बारिश के कारण पूरी तरह बंद हैं।”सबसे बड़ी परेशानी ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिली, जो सिरोहबगड़ में बीती रात से मलबा आने के कारण बंद है। इसी तरह, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी बारिश ने यात्रियों की रफ्तार थाम दी है। सोनप्रयाग में कुछ समय के लिए यात्रियों को रोका गया। यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी के पास लगातार 12वें दिन भी रास्ता बंद है। राजमार्ग निर्माण खंड द्वारा यहां बैली ब्रिज बनाया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है। ईई मनोज रावत के मुताबिक दोपहर बाद ब्रिज यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

सड़कों की स्थिति जिला अनुसार

  • चमोली – 17 सड़कें बंद
  • पिथौरागढ़ – 15 सड़कें बंद
  • उत्तरकाशी – 12 सड़कें (1 राष्ट्रीय राजमार्ग सहित)
  • टिहरी – 8, नैनीताल – 7, देहरादून – 5
  • पौड़ी – 6, बागेश्वर – 9, चंपावत – 3
  • अल्मोड़ा – 1

बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए देहरादून में 10 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु