Video : तेज बारिश से अंधेरे में डूबा लखनऊ, देखें तस्वीरें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह तेज बारिश ने मौसम में बदलाव कर दिया। राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा है।

गुरुवार की सुबह अचानक आसमान में काले बादल छाए और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। अप्रैल में ही तापमान के 40 डिग्री के आसपास पहुंचने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन तेज बारिश ने राहत दी है।

लखनऊ में सुबह 8 बजे करीब मौसम पूरी तरह से बदल गया। कई हलाकों में भारी बारिश हुई है। ज्यादातर हिस्सों में घना अंधेरा छाया रहा। सुबह होते ही रात वापस होने जैसी स्थिति बन गई। गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को मौसम के बदलाव से काफी राहत मिली। देखते ही देखते काले घनों बादलों से बारिश की बूंदें गिरने लगी।

तेज बारिश और आंधी से कई इलाकों में बिजली गायब होने की खबर है। आज सुबह 9 बजे के बाद राजधानी लखनऊ अंधेरे में समा गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर