
उत्तराखंड। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तेजम, बंगापानी, डीडीहाट और धारचूला में हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेजम में 120 एमएम और बंगापानी में 112 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण कई प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं।
बारिश से टनकपुर-तवाघाट हाईवे, तवाघाट-लिपुलेख और थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे चीन सीमा का संपर्क टूट गया है। इसके चलते पूरी मुनस्यारी तहसील अलग-थलग पड़ गई है।
तेजम और बंगापानी तहसीलों का दो-तिहाई क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। धारचूला में उमचिया पुल और बंगापानी में बरम-कनार पैदल मार्ग और पुल बह गए हैं, जिससे कनार गांव का संपर्क टूट गया है। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण तीन मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत