
मंडी : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है। मंडी से पनारसा के बीच कई स्थानों, जैसे नौ मील, जागर नाला, पंडोह डैम के पास कैंची मोड़, दयोड़, जोगणी माता मंदिर, दवाड़ा फ्लाईओवर, झलोगी और शनि मंदिर क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। कई जगहों पर नालों का पानी और मलबा हाईवे पर बह रहा है, जिससे बड़ी संख्या में वाहन और लोग फंस गए हैं। लगातार बारिश के कारण मलबा हटाने का कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है। बारिश थमते ही मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंडी जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।