
देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजस्थान में बुधवार को 6 जिलों में रेड अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 14 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
सवाई माधोपुर में मंगलवार देर रात से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मध्यप्रदेश के श्योपुर से जोड़ने वाली पुलिया तेज बहाव में बह गई, जिससे सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। शहर के कई रिहायशी इलाकों में 5 फीट तक पानी भर गया है। वाहन बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गए, और राहत-बचाव के लिए बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीमें सक्रिय हैं।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा सहित कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर और अशोकनगर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने की घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। राज्य में 357 से ज्यादा सड़कें बंद हैं, जिनमें से 254 अकेले मंडी में हैं।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि अन्य राज्यों में येलो अलर्ट लागू है। बारिश से जनजीवन प्रभावित है और प्रशासन अलर्ट मोड में है।