
जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्यभर में कई नदी, बांध और तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। टोंक जिले का बीसलपुर बांध, जो प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं में गिना जाता है, उसमें भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। रविवार सुबह सात बजे से यहां पानी निकासी को और बढ़ा दिया गया।
बांध से इस समय आठ में से छह गेटों को तीन-तीन मीटर और दो गेटों को दो-दो मीटर खोल दिया गया है। इनसे प्रति सेकेंड करीब एक लाख 32 हजार 220 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे बनास नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। इधर, पाली शहर के पास स्थित हेमावास बांध पर एक फीट की रपट चल रही है। इस बांध की कुल भराव क्षमता 28 फीट है और फिलहाल यह क्षमता लगभग पूरी हो चुकी है। इसी तरह जैतपुर से गढ़वाड़ा के बीच बहने वाली बांडी नदी का जलस्तर भी उफान पर है और नदी पुलिया के ऊपर से तेज बहाव में पानी गुजर रहा है। जालोर जिले में शनिवार देर रात से ही तेज बरसात जारी है, जिससे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण पाली का जवाई बांध भी पूरी तरह भर गया, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इसके गेट खोलकर पानी छोड़ा।
मौसम विभाग ने रविवार को बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट और ग्यारह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का अनुमान है कि आगामी 9 सितंबर से भारी बारिश का दौर थमने की संभावना है। हालांकि, कुछ इलाकों में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश बनी रह सकती है। शनिवार को ही उदयपुर, पाली, जालोर, सिरोही और राजसमंद समेत कई जिलों में दो से पांच इंच तक वर्षा दर्ज की गई थी, जिसने जलस्तर बढ़ाकर बांधों और नदियों को लबालब कर दिया।
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण राजस्थान के जालौर, सिरोही, उदयपुर, सलूम्बर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा और अजमेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। राज्य में जालौर के सांचौर में सबसे अधिक 210 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार रविवार को दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना वेल मार्क लो (WML)तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है व द.प. राज व आसपास के गुजरात के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से पिछले 24 घंटो में दक्षिणी राज में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश सांचौर, जालौर में 210 मिमी दर्ज। जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर व आसपास के जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। शेष कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज केवल हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियां बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं 8 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है तथा शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें: Haryana : करनाल में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर, टल गया हादसा