दक्षिण कश्मीर समेत जम्मू संभाग के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी

जम्मू। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 से 5 घंटों में दक्षिण कश्मीर के कई क्षेत्रों—जैसे शोपियां, बडगाम, पुलवामा, श्रीनगर, गांदरबल, काज़ीगुंड-बनिहाल धुरी, बनिहाल-रामबन धुरी, रामबन जिले के कई हिस्से, पटनीटॉप, बटोट और जम्मू व उधमपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटों की संभावना है।

इसके साथ ही अगले 1 से 2 घंटों में बनिहाल, शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम, त्राल, गांदरबल, डल झील व आसपास के क्षेत्रों, राजौरी और पुंछ के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।

लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें