बरेली : गर्मी के तेवर तीखे होते ही इज्जतनगर मंडल स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड नें ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखने कों लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही दुर्घटना से बचाव के लिए रेल प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम भी बताए।
इज्जतनगर के जिला सचिव एचएस सागर द्वारा रेलवे परिसर में रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ को लेकर यात्रा करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे की पटरियों के किनारे आग न लगाई जाए। इस दौरान यातायात निरीक्षक प्रदीप गुप्ता वाणिज्य निरीक्षक आलोक गिरी गोस्वामी,रेलवे कर्मचारी, स्वच्छता कमी समेत वेंडर भी मौजूद रहे।