रेलवे ने शुरू की जोधपुर-मऊ-गोरखपुर के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Lucknow: त्यौहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है। रेलवे ट्रेन संख्या 04823/04824 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी और ट्रेन संख्या 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी सीमित अवधि के लिए चलाई जाएगी।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 04823/04824 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी जोधपुर से मऊ 28 सितंबर से 30 नवंबर प्रत्येक रविवार को और मऊ से जोधपुर 30 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04823 जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल जोधपुर से प्रत्येक रविवार 17:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 23:20 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार, रेलगाड़ी संख्या 04824 मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल मऊ से प्रत्येक मंगलवार 04:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन पीपाड़ रोड जं., गोटन, मेड़ता रोड जं., रेन, डेगाना जं., मकराना जं., कूचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर जं., गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई जं., मंडावर एम रोड, खेड़ली, नादबई, भरतपुर जं., मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सैंट्रल, लखनऊ जं., अयोध्या धाम जं., शाहगंज जं., खोरासन रोड, आजमगढ़ और मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण डिब्बे होंगे।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी जोधपुर से गोरखपुर 2 अक्टूबर से 27 नवंबर प्रत्येक वीरवार को और गोरखपुर से जोधपुर 3 अक्टूबर से 28 दिसंबर प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल जोधपुर से प्रत्येक वीरवार 16:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 20:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, रेलगाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 23:25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मेड़ता रोड जं., डेगाना जं., छोटी खाटु, डिडवाना, लादनून, सुजानगढ़, रतनगढ़ जं., चुरू जं., सादुलपुर जं., लोहारू जं., महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी जं., गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली जं., गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ जं., अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जं., मनकापुर जं., बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और साधारण कोच होंगे।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें