
सीतापुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए सीतापुर से होकर गुजरने वाली छह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी। इस बात की जानकारी सीतापुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने दी।
आपको बताते चलें कि अक्सर, दिवाली, छठ पूजा और अन्य बड़े त्यौहारों के समय ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिलती, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे का यह फैसला उन लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो इन दिनों अपने घरों को लौटने की योजना बना रहे हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से न सिर्फ टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, बल्कि यात्रा भी अधिक आरामदायक हो जाएगी। यह पहल यह भी दर्शाती है कि रेलवे यात्रियों की जरूरतों को गंभीरता से ले रहा है।
ये स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर चलेंगी, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुँच सकें। यह पहल यात्रियों को त्यौहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने में मदद करेगी, जिससे उनका सफर और भी खुशनुमा हो सकेगा।
कौन-कौन सी चलेगी स्पेशल ट्रेन
05301 मऊ-अंबाला स्पेशल-यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर सप्ताह एक दिन चलेगी। 05023 गोमतीनगर-खाटी सुरा स्पेशल-यह ट्रेन 29 सितंबर से 3 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी।
04010 दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल-यह ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर सप्ताह एक दिन चलेगी।
04808 अमृतसर-छपरा
स्पेशल-यह ट्रेन 28 सितंबर से 30 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी।
05736 कटिहार-अमृतसर
स्पेशल-यह ट्रेन 18 सितंबर से 6 नवंबर तक हर सप्ताह एक दिन चलेगी।
05005 बरौनी-अमृतसर स्पेशल-यह ट्रेन 24 सितंबर से 26 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी।