
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई यात्री अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने एक जरूरी कदम उठाया है। अब 8 सितंबर से 12 सितंबर तक कटड़ा और संगलदान के बीच दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ये ट्रेनें रास्ते में रियासी, बक्कल और दुग्गा जैसे स्टेशनों पर रुकेंगी और फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने का काम करेंगी। रेलवे के अनुसार 26 अगस्त से बारिश और बाढ़ की वजह से जम्मू-कश्मीर में रेल सेवाएं बाधित थीं।
अब हालात सुधरने के बाद 21 ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे रियासी और रामबन जिलों में बहुत से लोग फंसे हुए हैं। इन यात्रियों की मदद के लिए ही ये लोकल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।