
- दीपावली,छठ के मद्देनजर रेलवे का फैसला
Lucknow : दीपावली व छठ की भीड़ को देखते हुए यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे ने 17 अक्टूबर से पार्सलों की बुकिंग पर रोक लगा दी है। सुरक्षा कारणों से रेलवे ने यह फैसला किया है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली, दिल्ली जं. और आनन्द विहार टर्मिनलद्ध में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन लीज्ड एसएलआर,वीपी सहित 17अक्टूबर से 26अक्टूबर तक अस्थाई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
रेलवे के माध्यम से सीधी बुकिंग पर भी 26अक्टूबर तक अस्थाई प्रतिबंध रहेगा। पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज,पैकिंग से मुक्त रहेंगे और दिल्ली,नई दिल्ली,आनन्द विहार स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।
यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों नई दिल्ली,दिल्ली जं.और आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन लीज्ड एसएलआर,वीपी सहित पर लागू है और यह दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग,अनलोडिंग के लिए स्टॉपेज वाले अन्य डिवीजनों, क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी लागू होगा ।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार