
नई दिल्ली। रेल प्रशासन द्वारा तमाम सख्ती के बावजूद भी उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में पिछले कई महीनों से ई टिकटों की कलाबाजारी की शिकायतें रेल महकमा को मिल रही थी। इसी को देखते हुए ई टिकट दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गत दिनों लखनऊ में मुखबिर की सूचना व निशानदेही पर आरपीएफ की टीम जिसमें एसआई आनंद सिंह नरेंद्र कुमार
मिश्र, हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर यादव, पंकज सिंह कांस्टेबल सुनित कुमार
और प्रशंस त्रिवेदी लखनऊ के आशियाना एलडीए कॉलोनी सेक्टर जी मार्केट स्थित चावला मोबाइल के संचालक रेल आरक्षित ई टिकटों के अवैध व्यापार में सलिप्त पाए जाने के बाद इन पर भारतीय दंड संहिता के तहत रेल पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से कई अवैध टिकट के साथ अवैध तरीके से ई टिकट काटकर दोगुने दाम में बेचने का पुख्ता सबूत के साथ उसे गिरफ्तार कर उस पर बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।
















 
    
    