लखनऊ,बनारस में चौबीस घण्टे रेलयात्रियों को मिलेंगी चिकित्सा सुविधा

लखनऊ : और बनारस के रेलयात्रियों को चौबिस घण्टे चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। लखनऊ मंडल ने इस पहल को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई है और वाराणसी तथा लखनऊ चारबाग स्टेशनों पर ईएमआर शुरू किए हैं। ये सुविधाएँ यात्रियों को चौबीसों घंटे चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए उत्तर रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष ईएमआर स्थापित किए हैं। ईएमआर में पंजीकृत चिकित्सक और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ होते हैं जो घायल रेल यात्रियों को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराते हैं।

इसके साथ ही चौबिस घण्टे आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ देते है। ईएमआर में एक छोटी फार्मेसी और प्रयोगशाला सुविधा, जिसका शुल्क शहर के लिए सीजीएचएस गैर एनएबीएच, दरों के अनुसार होगा। रेलवे परिसर में अन्य घायल या बीमार व्यक्तियों को निजी परामर्श सेवाएं,मरीजों को सरकारी अस्पतालों या ट्रॉमा सेंटरों में स्थानांतरित करने की व्यवस्था भी रहेगी। वाराणसी और लखनऊ-चारबाग के साथ अयोध्या कैंट जंक्शन और अयोध्या धाम जंक्शन में भी ईएमआर शुरू किए जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें