
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से यात्री किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्राओं को प्रभावित करेगी, जिसमें साधारण श्रेणी में 215 किमी से अधिक दूरी के लिए 1 पैसा प्रति किमी और मेल-एक्सप्रेस (ऐसी और नॉन-एसी दोनों) में 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि होगी, जबकि लोकल ट्रेनों और मासिक टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साधारण (जनरल) क्लास: 215 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। साथ ही 215 किमी से अधिक दूरी के लिए 1 पैसा प्रति किमी। मेल-एक्सप्रेस (नॉन-एसी) सभी दूरियों के लिए 2 पैसे प्रति किमी। मेल-एक्सप्रेस (एसी क्लास) सभी दूरियों के लिए 2 पैसे प्रति किमी। उपनगरीय (लोकल) ट्रेनें-एमएसटी की कोई बढ़ोतरी नहीं है। बता दें कि 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर लगभग 10 रुपये अधिक लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव 26 दिसंबर से बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
बढ़ती परिचालन लागत (जैसे ईंधन, वेतन) को पूरा करने और प्रकार के खर्चों की भरपाई करने के लिए आय बढ़ाने के लिए रेलवे ने यात्री किराया में मामूली बढ़त की है।















