रेल मंत्री ने पुल के उद्घाटन से पूर्व गोरखपुर नरकटियागंज मार्ग का किया दौरा

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर से बेतिया के लिए अपनी यात्रा शुरू की, जहां वे बेतिया रेलवे के नए ऊपरी पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा है। रेल मंत्री अपने भारी सुरक्षा बल के साथ विशेष एम आर ट्रेन से गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग का विंडो ट्रायल करते हुए निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर सख्त प्रबंध किए गए थे। रेल मंत्री के मार्ग पर निकलने से पहले पांच गाड़ियों का स्कॉट रास्ते को क्लियर करता हुआ गया। विशेष रूप से सिसवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता बनी रही, ताकि निरीक्षण के दौरान कोई भी असुविधा न हो।

रेल मंत्री की यह यात्रा रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और यात्री सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से थी। विंडो ट्रायल निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल मार्ग की स्थिति, ट्रैक मेंटेनेंस और ओवरब्रिज निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं का बारीकी से अवलोकन किया। रेलवे प्रशासन ने उनकी यात्रा को सुचारू बनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी।

बेतिया में प्रस्तावित ओवरब्रिज के उद्घाटन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक की समस्या कम होगी और लोगों की आवाजाही में सुगमता आएगी। इस यात्रा को रेलवे के विकास और सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एस आई सुन्दरजित, कांस्टेबल विवेक कुमार, अधीक्षक स्टेशन सुनील कुशवाहा, वाणिज्य अधीक्षक अमित शर्मा और अमित मधेशिया समेत पूरी रेलवे टीम मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें