रेल मंत्री ने किया एलान, गोरखपुर में बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

गोरखपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोरखपुर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की योजना का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर स्टेशन का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति और धरोहर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके साथ ही, गोरखपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बीच एक नया स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है।

रविवार को गोरखपुर पहुंचे रेल मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशों पर गोरखपुर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। इस परियोजना की निरंतर समीक्षा की जा रही है, और काम तेज़ी से चल रहा है। गोरखपुर स्टेशन का निर्माण उसी संस्कृति और विरासत के आधार पर किया जाएगा, जिसे ध्यान में रखकर डिज़ाइन तैयार किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नए टर्मिनल के मद्देनज़र, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बीच एक नए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे मिलकर इसकी योजना बनाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद, सुविधाजनक उपायों के अनुसार स्टेशन का निर्माण होगा।

रेल मंत्री ने पहले गोरखपुर एयरपोर्ट का दौरा किया, और फिर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन निर्माण से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने रेलवे स्टेशन के निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया। इसके बाद वे स्पेशल ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए।

रेल मंत्री ने बेतिया रेलवे स्टेशन पर 120 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, राज्य के मत्स्य और पशुपालन मंत्री रेणु देवी सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई