रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला : 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, हल्द्वानी में बढ़ी सतर्कता

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण के मामले में 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रविवार को अफसरों ने मौके पर जाकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है।

रेलवे का कहना है कि बनभूलपुरा में रेलवे ट्रैक के किनारे करीब 29 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से 4365 अतिक्रमण हो चुके हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट जल्द निर्णय सुना सकता है।

बहुउद्देशीय भवन में हुई बैठक में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने या सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अवैध हथियारों और संसाधनों को लेकर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आवश्यक फोर्स, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं। सुनवाई वाले दिन रेलवे क्षेत्र में आरपीएफ का विशेष पहरा रहेगा।

चार सेक्टर में बांटकर चला चेकिंग अभियान
बनभूलपुरा क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित कर रविवार को व्यापक सत्यापन और चेकिंग अभियान चलाया गया। इंदिरानगर, बड़ी रोड, छोटी रोड, शनिवार बाजार, ढोलक बस्ती, लाइन नंबर 1 से 18 और चोरगलिया रोड में पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया। पुलिस एक्ट के तहत 32 लोगों पर कार्रवाई, यातायात उल्लंघन पर 10 चालकों का चालान और नशे में वाहन चलाने पर एक वाहन सीज किया गया।

शांति कमेटी की बैठक, अफवाहों पर कड़ी नजर
एसएसपी ने संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति कमेटी की बैठक की और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक व उकसाने वाली पोस्ट न डालने और न साझा करने की अपील की। दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

अधिकारियों के अनुसार, आदेश के पालन में होने वाली कार्रवाई के दौरान पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है। खुफिया निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें