
भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही सहायक लोको पायलट (ALP) के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न रेलवे जोनों में हजारों रिक्तियों को भरा जाएगा।
RRB ALP भर्ती 2025 के तहत कुल 9970 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसमें पूर्वी तट रेलवे में 1461, उत्तर पश्चिम रेलवे में 679, दक्षिण मध्य रेलवे में 989, पश्चिम रेलवे में 885 और मेट्रो रेलवे कोलकाता में 225 पदों पर भर्ती होगी।
आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होने की संभावना है, और अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को चार चरणों में चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा:
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 1 और CBT 2)
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
पात्रता मापदंड:
- आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष के बीच।
आवेदन शुल्क:
- जनरल/ओबीसी: ₹500
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/अल्पसंख्यक: ₹250
यह भर्ती भारतीय रेलवे में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है।