
गुरसहायगंज, कन्नौज। रेलवे कर्मचारियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर बुधवार की देर रात प्लेटफार्म नंबर एक पर पुरानी हुई टिकटों के अवशेष जला दिए। प्लेटफार्म नंबर एक पर अचानक ऊंची उठती लपटों से मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे स्टेशन पर आग जलाना और ज्वलन सील पदार्थों को रखना वर्जित है। यहां तक की रेलवे ने प्लेटफार्म पर वेंडर को गैस या स्टोव जलाकर समोसा और चाय बनाने पर रोक लगा रखी है। स्टेशन पर अलाव जलाना भी वर्जित है। बावजूद इसके रेलवे के कर्मचारियों ने नियम की धज्जियां उड़ाकर बुधवार की देर रात्रि प्लेटफार्म नंबर एक पर बेकार हुई टिकटो के बंडल को जलाया। तेज लपेट उठने से मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया और तमाम यात्री ऊंची लपटें देख मौके पर एकत्र हो गए।
मामले की जानकारी होने पर उन्होंने राहत की सांस ली। ट्रेनों में होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन के अंदर और प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आग जलाना और ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने पर रोक लगाई है लेकिन रेलवे के कर्मचारियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लेटफार्म पर ही आग जलाकर टिकटों के अवशेष नष्ट किए।
यह भी पढ़े : बर्थडे गर्ल के सामने न्यूड हो गए डीएसपी व दारोगा, फिर युवती ने 12 पुलिसकर्मियों को फंसाया, मोबाइल से खुला राज











