रेलवे ALP भर्ती 2025: 9900 पदों पर आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया!

अगर आप रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9900 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होंगे। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


योग्यता और आयु सीमा:

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से ITI, डिप्लोमा या स्नातक (Graduation) किया हो।
  • आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष तक।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क:

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस₹500
SC, ST, PwBD, एक्स-सर्विसमैन₹250

बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन कुल तीन चरणों में किया जाएगा:

  1. CBT-1 (कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक परीक्षा)
  2. CBT-2 (मुख्य परीक्षा)
  3. CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट)

सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल चयन होगा।


आवेदन कैसे करें?

  1. RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. ALP भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  4. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  6. आवेदन की एक प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर