भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे एडवाइजरी जारी, मिलिट्री ट्रेनों की जानकारी देने से किया मना

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं और हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। इसी बीच रेलवे मंत्रालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां भारतीय रेलवे अधिकारियों को फोन कर मिलिट्री ट्रेनों से जुड़ी गोपनीय जानकारी लेने की कोशिश कर सकती हैं।

रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा है कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को सैन्य ट्रेनों से जुड़ी जानकारी देना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि मिलिट्री रेलवे, भारतीय रेलवे की वह विशेष शाखा है जो सेना को लॉजिस्टिकल सहायता मुहैया कराती है।

सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर किया हमला

बताते चलें कि हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें कई मसूद अजहर के परिवार और उसके करीबी भी शामिल हैं। हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और बौखलाहट में पाकिस्तानी सेना सीमा पर लगातार गोलीबारी और शेलिंग कर रही है।

गुरुद्वारे पर हमला, 4 की मौत

पाकिस्तान की ओर से हो रही अंधाधुंध फायरिंग में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। पुंछ जिले में सुबह पाकिस्तानी सेना ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जिसमें 4 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। भारत की ओर से भी इस हमले का करारा जवाब दिया गया है। सीमा पर हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि किसी भी वक्त युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में हादसा : कंटेनर और पुलिस की कैदी गाड़ी की टक्कर, 4 पुलिस कर्मी व एक बंदी की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें