नई दिल्ली भगदड़ पर रेलवे बोला – रद्द नहीं हुई थी कोई भी ट्रेन, केवल अफवाह…

Seema Pal

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर जांच शुरू हो गई है। विपक्ष लगातार इस मामले में रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव पर इस्तीफा देने के लिए दवाब बना रहा है। रेलवे प्रशासन पर स्टेशनों में अनियमित्ताओं के आरोप लग रहे हैं। इस बीच सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने रेलवे की ओर से जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि हादसे के दिन कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी। यह केवल अफवाह फैलाई जा रही है।

रेलवे में सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि घटना वाले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाई गई थी। मगर ज्यादातर महाकुंभ श्रद्धालु प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जो प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली थी। लेकिन बाद में प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल दिया गया और अनाउंसमेंट कराया गया कि अब वह ट्रेन प्लेटफॉर्म 12 पर आएगी। जिससे लोग एकदम से भागने लगे और भगदड़ की स्थिति हो गई।

बता दें कि इस मामले में सीसीटीवी की मदद से भगगदड़ के मूल कारण की जांच हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें