लखनऊ। भारतीय रेलवे की हमेशा ये कोशिश रहती है कि वो अपने यात्रियों की सहूलियतों में वृद्धि करता रहे। इसके लिए रेलवे हमेशा प्रयासरत भी रहता है और नये नियम भी बनाता रहता है। अभी हाल ही में रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान बंद कई सुविधाओं ओर सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया है। वहीं रेलवे अब एक और ऐसी सुविधा देने जा रहा है जिससे यात्रियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को केवल अपना आधार कार्ड भारतीय रेलवे के आधिकारिक ऐप (IRCTC App) से लिंक करना होगा। Aadhaar Card को रेलवे के App से लिंक कर यात्री अब एक महीने में 12 ऑनलाइन टिकटों को निकाल पाएंगे। आपको बता दें कि पहले यात्रियों को 6 ही ऑनलाइन टिकट निकालने की अनुमति थी।
हालांकि इसके लिए यात्रियों को कुछ शर्तें भी माननी होंगी। भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा रेलवे की ओर से दी जा रही है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) को IRCTC App से ऐसे करें लिंक-
सबसे पहले आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये, यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करिए, My Account पर टैप कर Aadhar KYC पर क्लिक करिए, अब जो पेज खुलेगा उस पर आधार नंबर डाल Send OTP पर क्लिक कर दीजिए।
आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी देकर प्राप्त OTP को दर्ज करना होगा,आधार से संबंधित जानकारी को Verify करना होगा, KYC अपडेट होने पर इसकी जानकारी से संबंधित मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा।