भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश व उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान अंतर्गत सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-3 अलीगढ़ व जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद हाथरस में थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम नौगांव, बिसावर तथा थाना मुरसान अंतर्गत मुरसान में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दविश/छापेमारी की गई। इस दौरान आबकारी अपराध से संबंधित किसी मादक पदार्थ/अवैध शराब की बरामदगी नही हुई। इस दौरान लोगों को मोबाइल नंबर देते हुए अपील की गई कि अवैध अड्डों से बिकने वाली मदिरा का सेवन न करे यदि कोई भी ब्यक्ति अवैध शराब बना रहा हो या बेच रहा हो तो सूचना अविलंब आबकारी व पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अकिगढ़ विपिन मैनवाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार तेवतिया चौकी प्रभारी बिसावर मय टीम उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर