हरिद्वार। मिलावट खोरी की शिकायत पर ज्वालापुर की खालसा डेरी पर छापेमारी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने 4 पेटी पाम आयल व मिल्क पाउडर बरामद किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य विभाग को डेरी में दूध से बने पदार्थों के सैंपल लेने के साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की भी संस्तुति की। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली के सामने खालसा डेरी पर छापेमारी करते हुए 4 पेटी पाम आयल ,2 कट्टे मिल्क पाउडर के बरामद किए। इसके साथ ही सैंपल के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल कुमार को मौके पर बुलाया कपिल कुमार ने दुकान में बने दूध, पनीर व घी के सैंपल लेते हुए प्रयोगशाला में सैंपलको भेज दिया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बरामद दूध पाउडर के कट्टो व पाम आयल की पेटियों को सील कर दिया है। बता दें कि पिछले काफी समय से सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह को खालसा डेयरी में मिलावट खोरी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए अवधेश कुमार सिंह बृहस्पतिवार को दोपहर अचानक गोपनीय ढंग से खालसा डेरी पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने पाया कि जहां डेरी के अंदर पनीर बनाया जा रहा था वहां पर काफी मात्रा में गंदगी थी यही नहीं छानबीन करने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने 4 पेटी पाम आयल व दो कट्टे मिल्क पाउडर के बरामद किए। माना जा रहा है कि डेरी स्वामी दूध, दही, घी,पनीर बनाने में भारी मात्रा में मिलावट खोरी कर रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेशकुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए खालसा डेरी का लाइसेंस भी निरस्त करने के लिए संस्तुति की गईहैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
खबरें और भी हैं...
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून