राहुल बोले – एक ही फोटो से 22 बार डाले गए वोट, नाम बदले, चेहरा वही

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में “बड़े पैमाने पर वोट चोरी” का दावा किया है। बुधवार, 5 नवंबर को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि हरियाणा में लगभग 25 लाख वोटों की चोरी हुई है, और उनके पास इसके क्रिस्टल क्लियर सबूत मौजूद हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी जांच टीम ने पाया कि हर 8 में से 1 वोटर फर्जी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी ओपिनियन और एग्जिट पोल कांग्रेस की स्पष्ट जीत दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे आने के बाद तस्वीर बदल गई।
उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के आंकड़े संदिग्ध थे, जो वास्तविक वोटिंग से पूरी तरह अलग थे — यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाया, जो चुनाव से दो दिन पहले का था। वीडियो में सैनी कहते नज़र आ रहे हैं —

“भारतीय जनता पार्टी एकतरफा सरकार बना रही है। हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं। आप चिंता मत करिए।”

राहुल ने सैनी के “व्यवस्था” शब्द और उनके चेहरे की मुस्कान पर सवाल उठाते हुए कहा —

“ये कौन सी व्यवस्था है जिसकी बात सीएम कर रहे हैं? जब सारे सर्वे कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे, तब ये किस व्यवस्था की बात कर रहे थे?”

इसके बाद राहुल गांधी ने स्क्रीन पर एक महिला की तस्वीर दिखाई और कहा कि यह महिला हरियाणा की नहीं, बल्कि ब्राजील की मॉडल है।


उन्होंने दावा किया कि इस महिला की फोटो वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों से 22 बार इस्तेमाल की गई है — कभी स्वीटी, कभी सरस्वती, कभी रश्मि, तो कभी विमला के नाम से।
राहुल ने कहा, “यह सिर्फ एक उदाहरण है, हरियाणा में ऐसे 25 लाख फर्जी वोट डाले गए हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें