राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा, दिशा की बैठक समेत कई कार्यक्रमों में लेंगें भाग

रायबरेली। कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले आयेंगें। इस दौरान वे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे, साथ ही क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा व कई सड़कों व अन्य कामों का शिलान्यास भी करेंगे। राहुल का यह दौरा पंचायत चुनावों के मद्देनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जुलाई में राहुल गांधी का दौरा अचानक रद्द हो गया था।

जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने मंगलवार काे बताया कि 10 सितंबर को राहुल गांधी रायबरेली पहुंचेंगे। वह हरचंदपुर और ऊंचाहार विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रजापति समाज द्वारा आयोजित के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राहुल बातौर मुख्य अतिथि शामिल होंगें।

पंकज तिवारी ने बताया कि 11 सितंबर को वे दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें केंद्रीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति की निगरानी की जाएगी। इस बैठक में जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी नगर पालिका परिषद की ओर से किये गए कार्यों का शिलान्यास भी करेंगें। इसमें गोरा बाज़ार चौराहे पर बनाया गया अशोक स्तंभ प्रमुख है।

जिला अध्यक्ष के अनुसार 11 सितम्बर को भुएमऊ गेस्ट हाउस में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें। माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठनात्मक रणनीतियों, स्थानीय मुद्दों और आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने और क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें