
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है और दुनिया के कोने-कोने से बधाइयों का तांता लग गया है। इसी बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी भारतीय टीम को शानदार जीत की बधाई दी है।
राहुल गांधी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए कहा, “यह गर्व का क्षण है! हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को जीत लिया। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित किया है और अनगिनत लड़कियों को निडर होकर अपने सपनों का पीछा करने की प्रेरणा दी है।”
फाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस जीत में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं स्मृति मंधाना ने 45 रन, जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने 24 रन, और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की रीढ़ तोड़ दी। टीम के सामूहिक प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न सिर्फ फाइनल मुकाबला जीता, बल्कि अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर एक नया अध्याय लिख दिया।















