राहुल गांधी 7 अप्रैल को आयेंगे बिहार, संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हाेंगे शामिल

पटना। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में शामिल होंगे।

कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने आज सदाकत आश्रम में पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए बताया कि राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयाेजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में भाग लेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लाेगाें काे कांग्रेस के साथ आने का आग्रह किया जायेगा।

बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गाँधी लगातार राज्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस वर्ष उनका यह तीसरा बिहार दौरा है। इससे पहले वे 18 जनवरी और 5 फरवरी को बिहार का दौरा कर चुके हैं।

राहुल गांधी का यह दौरा राज्य कांग्रेस में हुए दो बड़े बदलावों के बाद हो रहा है। कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावारू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया है और अखिलेश सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाकर राजेश कुमार को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई