
Rahul Gandhi at Poonch : राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया। यह जम्मू-कश्मीर का उनका दूसरा दौरा है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है। इससे पहले वह 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गोलीबारी से प्रभावित अन्य लोगों की पीड़ा भी सुनी।
शनिवार को राहुल गांधी लगभग तीन घंटे के लिए पुंछ में रहे। वह जम्मू से सुबह करीब नौ बजे पहुंचे और वहां से चापर के जरिए सीधे पुंछ पहुंचे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला। टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है। पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं। उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर जरूर उठाऊंगा।”
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में सीमा पर बंकरों का निर्माण, बंकरों की मरम्मत और प्रभावित लोगों के लिए व्यापक पैकेज की मांग पर चर्चा हुई। राहुल गांधी के साथ पार्टी के कार्यवाहक प्रधान रमण भल्ला और युवा नेता नीरज कुंदन भी मौजूद थे।
पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिससे क्षेत्र में भारी दुख और तनाव व्याप्त है। राहुल गांधी इस दौरे के बाद शाम को ही दिल्ली लौट जाएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अन्य नेता भी इस दौरे में शामिल हुए हैं, ताकि सीमा क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया जा सके और पीड़ित परिवारों के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।