राहुल गांधी के सिपाही ने जीत ली जंग! पंचायत चुनाव ने कांग्रेस में फूंकी जान

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 : उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनावों में कई जिलों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन नतीजों से उत्साहित, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ये पार्टी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

माहरा ने दावा किया कि पहाड़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से खुद को ठगा हुआ महसूस किया है, जिसके कारण बीजेपी के खिलाफ सत्ता-विरोधी लहर (एंटी-इनकंबेंसी) पनपी है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जीत कांग्रेस पार्टी की मेहनत का परिणाम है।

माहरा ने आगे कहा कि यह संभव नहीं है कि पार्टी का हर नेता पंचायत चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में घूम सके। उन्होंने कहा कि हर नेता ने अपने-अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम किया है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद : आईबी कर्मचारी और बहन की संगदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुसाइड की आशंका

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल