राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान आज एक साथ

नोएडा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार की सामरिक गलतियों की देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में अपने एक बयान और सरकार की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, इस सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी।

सामरिक गलतियों की भारी कीमत चुकाएगा देश- राहुल

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों के दौरान सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर काफी परेशान चल रहे थे, यहीं वजह है कि वो आयेदिन केंद्र की सरकार पर लगातार हमला करते रहे, वहीं संसद के इस साल के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान उन्होंने लोकसभा में आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ